Trending Photos
नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कथित स्पॉट फिक्सिंग के सम्बंध में गिरफ्तार राजस्थान रॉयल्स टीम के तीनों खिलाड़ियों एस. श्रीसंत, अजीत चंदेला और अंकित चव्हाण से एक-दूसरे के सामने पूछताछ की। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि एक-दूसरे के सामने पूछताछ के दौरान तीनों आरोपियों ने अपने ऊपर लगे आरोपों को स्वीकार कर लिया, लेकिन स्पॉट फिक्सिंग में फंसाने के लिए एक-दूसरे पर आरोप लगाए। सूत्रों ने बताया कि स्पॉट फिक्सिंग के आरोपी तीनों खिलाड़ियों को लोधी कॉलोनी स्थित पुलिस की विशेष प्रकोष्ठ के कार्यालय के एक कमरे में एक साथ लाया गया और पुलिस ने उनसे एक-दूसरे के सामने दो घंटे तक पूछताछ की।
मामले में गुरुवार को गिरफ्तार किए जाने के बाद पहली बार तीनों आरोपी खिलाड़ियों को आमने-सामने लाया गया। इससे पहले शुक्रवार को उनसे अलग-अलग पूछताछ की गई थी। पुलिस सूत्र ने बताया कि विशेष पुलिस आयुक्त एस. एन. श्रीवास्तव की देखरेख में आरोपी खिलाड़ियों के साथ पूछताछ की गई।
सूत्रों ने बताया कि शनिवार को मामले में गिरफ्तार 11 सट्टेबाजों से भी एकसाथ एकदूसरे के सामने पूछताछ की गई। सूत्रों ने बताया कि स्पॉट फिक्सिंग में लेन-देन किए गए रुपयों की बरामदगी के लिए दिल्ली पुलिस ने मुम्बई, अहमदाबाद सहित कई शहरों में छापे भी मारे। पांच दिनों की पुलिस हिरासत में भेजे गए तीन क्रिकेटरों एवं 11 सटोरियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी) और धारा 120 (बी) (आपराधिक साजिश) के अंतर्गत मामले दर्ज किए गए हैं। (एजेंसी)