शुक्र के पास भी ओजोन परत
Advertisement

शुक्र के पास भी ओजोन परत

पृथ्वी की तरह शुक्र के पास भी ओजोन परत है

 लंदनखगोलशास्त्रियों ने दावा किया है कि पृथ्वी की तरह शुक्र के पास भी ओजोन परत है. अभी तक सिर्फ पृथ्वी और मंगल के वायुमंडल में ही ओजोन परत पाई गई थी. लेकिन अब वैज्ञानिकों का एक दल का कहना है कि यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी के वीनस एक्सप्रेस अंतरिक्ष यान ने शुक्र के पास भी ओजोन परत ढूंढ़ निकाली गई है. यह पृथ्वी की ओजोन परत से 100 गुना कम घनी है.

 

‘इकारस’ पत्रिका की खबर के अनुसार अंतरिक्ष यान  ने यह ओजोन परत को तब ढूंढा जब वह शुक्र के वातावरण से गुजरते हुए तारों पर ध्यान केंद्रित कर रहा था. दूर बसे ये तारे उम्मीद से ज्यादा धूंधले नजर आ रहे थे क्योंकि ओजोन परत इनकी पराबैंगनी प्रकाश का कुछ हिस्सा अवशोषित कर रही थी.

 

वैज्ञानिकों के दल का नेतृत्व करने वाले फ्रांस के लाटमॉस वायुमंडलीय अनुसंधान केंद्र के वैज्ञानिक फ्रैंक मोंटमेसिन ने कहा कि शुक्र की ओजोन परत 100 किमी की उंचाई पर स्थित है.मोंटमेसिन ने कहा कि इन नयी खोजों से बाहर की दुनिया में जीवन के होने की परिस्थितियों को बेहतर रूप से जानने में मदद मिलेगी.(एजेंसी)

 

Trending news