उत्तर कोरिया का मिसाइल परीक्षण भड़काऊ: द. कोरिया
Advertisement
trendingNow153087

उत्तर कोरिया का मिसाइल परीक्षण भड़काऊ: द. कोरिया

दक्षिण कोरिया ने आज उत्तर कोरिया द्वारा हाल ही में अल्पदूरी की तीन मिसाइलों के परीक्षण को ‘भड़काऊ’ करार दिया और उससे एक बार फिर निलंबित औद्योगिक पार्क के बारे में बातचीत करने के लिए अपील की।

सोल : दक्षिण कोरिया ने आज उत्तर कोरिया द्वारा हाल ही में अल्पदूरी की तीन मिसाइलों के परीक्षण को ‘भड़काउ’ करार दिया और उससे एक बार फिर निलंबित औद्योगिक पार्क के बारे में बातचीत करने के लिए अपील की। उत्तर कोरिया ने सैन्य अभ्यास के तहत कल अपने पूर्वी तट पर छोटी दूरी वाली तीन मिसाइलों का परीक्षण किया था। उसने ऐसे समय यह परीक्षण किया जब कई महीनों के तनाव के बाद सीमा पारीय संबंध सहज नहीं हैं।
दक्षिण कोरियाई एवं अमेरिकी सैन्य बल उत्तर कोरिया द्वारा मध्यम दूरी की मूसूडान मिसाइलों के किसी परीक्षण को लेकर अधिक चौकन्ने हैं क्योंकि उत्तर कोरिया ने कई सप्ताह तक धमकी दी थी कि वह सोल और वांशिगटन पर परमाणु या पारंपरिक हमला कर सकता है । सीमापार मामले को देखने वाले दक्षिण कोरिया के मंत्रालय ने कहा कि नवीनतम परीक्षण में केवल छोटी दूरी की मिसाइलें शामिल हैं लेकिन यह क्षेत्र के लिए खतरनाक है और इसे रूकना चाहिए। इसी बीच मास्को से प्राप्त समाचार के मुताबिक संयुक्त राष्ट्र प्रमुख बान की मून ने कहा, ‘‘मैं आशा करता हूं कि उत्तर कोरिया आगे ऐसे किसी कार्रवाई से दूर रहेगा।’’ (एजेंसी)

Trending news