चीन के कूटनीतिक रिश्तों में भारत, पाक की अहम भूमिका
Advertisement
trendingNow153162

चीन के कूटनीतिक रिश्तों में भारत, पाक की अहम भूमिका

अपने दो परमाणु संपन्न पड़ोसियों के महत्व को रेखांकित करते हुए चीन ने आज कहा कि हिंद महासागर में अहम नौवहन चैनलों की सुरक्षा बनाए रखने में भारत की खास भूमिका है जबकि पाकिस्तान बीजिंग और इस्लामी जगत के बीच एक सेतु का काम करता है।

बीजिंग : अपने दो परमाणु संपन्न पड़ोसियों के महत्व को रेखांकित करते हुए चीन ने आज कहा कि हिंद महासागर में अहम नौवहन चैनलों की सुरक्षा बनाए रखने में भारत की खास भूमिका है जबकि पाकिस्तान बीजिंग और इस्लामी जगत के बीच एक सेतु का काम करता है।
‘चाइनीज एकेडमी ऑफ सोशल साइंसेज’ में ‘इन्स्टीट्यूट ऑफ एशिया पैसेफिक स्टडीज’ के उप निदेशक सुन शिहाई ने सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स से कहा कि भारत और पाकिस्तान की चीन के कूटनीतिक रिश्तों में अब तक अलग अलग लेकिन महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
सुन ने ऐसे समय पर यह बात कही है जब चीन के प्रधानमंत्री ली क्विंग भारत और पाकिस्तान के दौरे पर हैं। फिलहाल तीन दिवसीय दौरे पर ली भारत में हैं। प्रधानमंत्री का पद ग्रहण करने के बाद यह ली का पहला विदेश दौरा है। ‘इन्स्टीट्यूट ऑफ एशिया पैसेफिक स्टडीज’ के उप निदेशक ने कहा ‘हिंद महासागर में नौवहन चैनलों की सुरक्षा बनाए रखने में भारत की खास भूमिका है। ये चैनल अफ्रीका और पश्चिम एशिया के साथ चीन के कारोबार के लिए अहम हैं। दूसरी ओर, पाकिस्तान अफगानिस्तान जैसे अन्य इस्लामी देशों पर गहरा असर डाल सकता है और चीन तथा पश्चिम एशिया के बीच एक सेतु की तरह काम करता है। (एजेंसी)

Trending news