विस्फोट और गोलीबारी से दहला इराक, 86 की मौत

इराक में शिया और सुन्नी बहुल क्षेत्रों में कार बम विस्फोट और गोलीबारी की विभिन्न घटनाओं में कम से कम 86 लोगों की मौत हो गयी तथा 230 से अधिक घायल हो गए।

बगदाद : इराक में शिया और सुन्नी बहुल क्षेत्रों में कार बम विस्फोट और गोलीबारी की विभिन्न घटनाओं में कम से कम 86 लोगों की मौत हो गयी तथा 230 से अधिक घायल हो गए।
हाल के दिनों में इराक में हिंसा की घटनाओं में उल्लेखनीय वृद्धि हुयी है और इनमें शिया एवं सुन्नी दोनों समुदायों के लोगों को निशाना बनाया गया है। इराक में बुधवार से हिंसा की विभिन्न घटनाओं में अब तक 230 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
इन घटनाओं को देखते हुए देश में फिर से जातीय हिंसा भड़कने और गृह युद्ध की स्थिति लौटने की आशंका जतायी जाने लगी है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इराकी राजधानी में भीड़भाड़ वाले इलाकों को निशाना बनाकर 10 कार बम विस्फोट किए गए जिनमें कम से कम 46 लोगों की मौत हो गयी जबकि 150 से ज्यादा लोग घायल हो गए।
शाब में हिंसा की घटनाओं में 13 लोगों की मौत हो गयी जबकि 25 अन्य घायल हो गए।
बसरा में कार बम विस्फोटों की विभिन्न घटनाओं में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गयी जबकि 40 अन्य लोगों के घायल होने की खबर है। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.