`भारत से संबंध सामान्य करेगी पीएमएल-एन सरकार`
Advertisement
trendingNow153167

`भारत से संबंध सामान्य करेगी पीएमएल-एन सरकार`

पाकिस्तान के मनोनीत प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के एक शीर्ष सहयोगी का कहना है कि देश की आगामी पीएमएल-एन सरकार भारत के साथ तनाव कम करने और दोनों देशों के बीच संबंध सामान्य करने में अपनी भूमिका निभाएगी।

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के मनोनीत प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के एक शीर्ष सहयोगी का कहना है कि देश की आगामी पीएमएल-एन सरकार भारत के साथ तनाव कम करने और दोनों देशों के बीच संबंध सामान्य करने में अपनी भूमिका निभाएगी।
विदेश और आर्थिक मामलों के सलाहकार पद के प्रबल दावेदार सरताज अजीज ने उल्लेख किया कि शरीफ़ पहले ही कह चुके हैं कि वह उस शांति प्रक्रिया को बहाल करने के इच्छुक हैं जिसे 1999 में सैन्य तख्तापलट से पूर्व तत्कालीन सेना प्रमुख परवेज मुशर्रफ ने बाधित कर दिया है।
अजीज ने कहा कि पीएमएल-एन सरकार नई दिल्ली के साथ तनाव कम करने और संबंध सामान्य करने में अपनी भूमिका निभाएगी। उन्होंने कहा कि नई सरकार की समग्र विदेश नीति पहले की तरह ही रहेगी लेकिन सरकार नीतियों का उचित क्रियान्वयन सुनिश्चित करने की कोशिश करेगी। 84 वर्षीय अजीज ने कहा कि हमारी नीति शांति सुनिश्चित करना और कट्टपंथियों के खतरों को कम करने की होगी ताकि हम अपनी अर्थव्यवस्था के सुधार का कार्यक्रम तैयार कर सकें। इसके साथ ही हम विदेश नीति के अपने मूल सिद्धांतों से समझौता नहीं करेंगे। इसके लिए आम सहमति कायम करने के लिए हमें संसद में गहन चिंतन और विचार विमर्श करने की जरूरत होगी। (एजेंसी)

Trending news