हॉर्ट अटैक से हुई थी अर्जेंटीना के तनाशाह की मौत
Advertisement
trendingNow153343

हॉर्ट अटैक से हुई थी अर्जेंटीना के तनाशाह की मौत

अर्जेंटीना पर 1976 से 83 तक शासन करने वाले सैनिक तानाशाह जनरल रैफेल विडेला की मौत हृदयाघात से हुई।

ब्यूनर्स आयर्स : अर्जेंटीना पर 1976 से 83 तक शासन करने वाले सैनिक तानाशाह जनरल रैफेल विडेला की मौत हृदयाघात से हुई। मौत से पांच दिनों पूर्व स्नान करते समय गिर जाने से उनकी हड्डी टूट गई थी और वे घायल भी हो गए थे, जिससे उन्हें हृदयाघात हुआ। इस आशय का खुलासा न्यायिक सूत्रों ने किया। पूर्व तानाशाह को शुक्रवार को जेल के उनके सेल में मृत पाया गया। वे मानवता के विरुद्ध अपराधों के लिए उम्रकैद की सजा भुगत रहे थे।
प्राथमिक स्वास्थ्य रिपोर्ट में कहा गया है कि 12 मई को विडेला मार्कोस पाज जेल के एक बाथरूम में स्नान करते समय गिर गए थे जिससे उनकी हड्डी टूट गई। दस्तावेज में आगे बताया गया है कि पूर्व तानाशाह स्कंदनरोधी दवाएं लेते थे जिससे गिरने के कारण टूटी हड्डी के कारण आंतरिक रक्तस्राव हुआ जो उनके हृदयाघात का कारण बना। (एजेंसी)

Trending news