इंडो-यूएस सुरक्षा वार्ता में आतंकवाद का मुद्दा अहम
Advertisement
trendingNow153102

इंडो-यूएस सुरक्षा वार्ता में आतंकवाद का मुद्दा अहम

गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे और उनकी अमेरिकी समकक्ष के बीच सोमवार से वाशिंगटन में शुरू हो रही भारत-अमेरिका आंतरिक सुरक्षा बातचीत के एजेंडा में आतंकवादी संगठनों से खतरा अहम मुद्दा रहेगा।

नई दिल्ली : गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे और उनकी अमेरिकी समकक्ष के बीच सोमवार से वाशिंगटन में शुरू हो रही भारत-अमेरिका आंतरिक सुरक्षा बातचीत के एजेंडा में लश्कर-ए-तैयबा और अल-कायदा जैसे आतंकवादी संगठनों से खतरा, गैरकानूनी वित्तपोषण और अंतरराष्ट्रीय अपराध शामिल रहेंगे।
रविवार सुबह अमेरिका रवाना हुए शिंदे अमेरिकी आंतरिक सुरक्षा मंत्री जेनट नेपोलिटानो के साथ विभिन्न मुद्दों पर बातचीत करेंगे। पूर्ण अधिवेशन बाचतीत में साइबर सुरक्षा, नकली नोट, गैरकानूनी वित्तपोषण जैसी चुनौतियां और अपराधों से निपटने के लिए दोनों देशों के बीच सहयोग शामिल हैं।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि गृह मंत्री एक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं जिनमें एक दर्जन से अधिक वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं। इनमें गृह सचिव आरके सिंह भी शामिल हैं। अपनी इस यात्रा के दौरान शिंदे बोस्टन में उस स्थान पर भी जाएंगे जहां हाल ही में एक मैराथन के दौरान बम विस्फोट हुआ था जिसमें तीन लोगों की मौत हो गयी थी। (एजेंसी)

Trending news