बीजिंग : विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने चीन के प्रधानमंत्री ली क्विंग की भारत यात्रा की पूर्व संध्या पर कहा कि भारत चीन के साथ अपने संबंधों का नया अध्याय लिखने को तैयार है और दोनों देशों को मतभेदों के बावजूद विभिन्न क्षेत्रों में सामंजस्य बनाना चाहिए ।
चीन की सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ को एक साक्षात्कार में खुर्शीद ने आज कहा, ‘यह दौरा विशेष है क्योंकि मार्च में पदभार ग्रहण करने के बाद चीनी प्रधानमंत्री का यह पहला विदेश दौरा है। हमारे दोनों देशों के बीच फिलहाल संबंध स्वस्थ और अच्छे हैं।’ खुर्शीद का मानना है कि मतभेदों के बावजूद दोनों देशों के बीच काफी समानता है और उन्हें विभिन्न क्षेत्रों में सामंजस्य बनाना चाहिए।
उन्होंने कहा, ‘भारत चीन के साथ हमारे संबंधों का नया अध्याय लिखने को तैयार है।’ दूसरी ओर माकपा के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य सीताराम येचुरी का कहना है, ‘भारत के लिए यह बहुत महत्वपूर्ण दौरा है। यह सिर्फ दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत ही नहीं कर रहा बल्कि उन्हें कई गुणा बढ़ाएगा भी।’ उन्होंने कहा कि ऐसे में जब कई देश मंदी में संघर्ष कर रहे हैं इन दोनों देशों का विकास दर अच्छा है।
उन्होंने शिन्हुआ से कहा, ‘दो महान सभ्यताओं के नाते हमारा पुराना नाता है और अब हम आर्थिक विकास और सहयोग की मदद से आधुनिक रिश्ता विकसित कर रहे हैं।’ सांसद और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता तरुण विजय का कहना है कि भारत-चीन के संबंध का इतिहास दो हजार वर्ष से ज्यादा का है और दोनों देशों की शांति और समृद्धि के लिए नई दिल्ली और बीजिंग के बीच विश्वास को बढ़ाना महत्वपूर्ण है। विजय ने शिन्हुआ को कहा, ‘हमें आशा है कि चीन के प्रधानमंत्री का दौरा सफल रहेगा क्योंकि यह प्रधानमंत्री बनने के बाद उनकी विदेश यात्रा का पहला पड़ाव है।’ (एजेंसी)
ली क्विंग
‘चीन के साथ संबंधों का नया अध्याय लिखने को भारत तैयार’
विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने चीन के प्रधानमंत्री ली क्विंग की भारत यात्रा की पूर्व संध्या पर कहा कि भारत चीन के साथ अपने संबंधों का नया अध्याय लिखने को तैयार है।
Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.