पवार ने इशरत मुठभेड़ पर मोदी की निंदा की
Advertisement
trendingNow153153

पवार ने इशरत मुठभेड़ पर मोदी की निंदा की

वर्ष 2004 में कथित फर्जी मुठभेड़ में मुंबरा की रहने वाली इशरत जहां की हत्या के मामले में नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए केन्द्रीय कृषि मंत्री शरद पवार ने यहां कहा कि मुख्यमंत्री और गुजरात पुलिस ने कालेज की एक निर्दोष लड़की को एक आतंकवादी बताते हुए उसकी हत्या कर दी।

ठाणे : वर्ष 2004 में कथित फर्जी मुठभेड़ में मुंबरा की रहने वाली इशरत जहां की हत्या के मामले में नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए केन्द्रीय कृषि मंत्री शरद पवार ने यहां कहा कि मुख्यमंत्री और गुजरात पुलिस ने कालेज की एक निर्दोष लड़की को एक आतंकवादी बताते हुए उसकी हत्या कर दी।
पवार ने कल यहां मुंबरा के दौरे पर कहा कि मोदी ने तब घोषणा की थी कि उन्हें आतंकवादियों को मार गिराने पर अपने पुलिस बल पर गर्व है। उन्होंने कहा था कि मुठभेड़ गुजरात पुलिस की उपलब्धि है जबकि मुंबई पुलिस अपना कर्तव्य निभाने में नाकाम रही।
उन्होंने कहा, ‘इशरत निर्दोष थी लेकिन उसे आतंकवादी के रूप में पेश किया गया। अब यह घटना गुजरात सरकार को परेशान कर रही है। विधायक जितेंद्र अवहद ने इस मामले को उठाया और उसे निर्दोष साबित करने तथा गुजरात पुलिस का भंडाफोड़ करने के लिए लंबी कानूनी लड़ाई लड़ी।’
गौरतलब है कि 15 जून 2004 को 19 वर्षीय इशरत जहां और उसके साथ जावेद शेख उर्फ प्रनेश पिल्लई, अमजदली अकबरली राणा और जीशान जोहर की अहमदाबाद के बाहरी क्षेत्र में हत्या कर दी गई थी। गुजरात पुलिस का दावा है कि वे आतंकवादी थे जो शहर में मोदी की हत्या करने आए थे।
मुंबरा में कल रात एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने महाराष्ट्र सरकार से अपील की कि शहर में जारी बिजली कटौती खत्म हो ताकि क्षेत्र का विकास हो सके।
उन्होंने कहा कि मुंबरा एक समय सभी प्रकार के समाज विरोधी क्रियाकलाप और अपराधियों का पनाहगाह था लेकिन अब स्थिति बदल गई है। इसलिए सरकार और समाज को इस शहर के प्रति अपना नजरिया बदलना चाहिए जो बड़े सुधार का गवाह बन रहा है। (एजेंसी)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news