पीएम पद के प्रत्याशी का चेहरा संसदीय बोर्ड सोचेगा : सुषमा
Advertisement
trendingNow153412

पीएम पद के प्रत्याशी का चेहरा संसदीय बोर्ड सोचेगा : सुषमा

गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को भाजपा का प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने के सवाल को टालने का प्रयास करते हुए पार्टी ने आज कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में इस पद के लिए कोई चेहरा पेश किया जाएगा भी या नहीं इसका निर्णय मुख्य विपक्षी दल का संसदीय बोर्ड करेगा।

नई दिल्ली : गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को भाजपा का प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने के सवाल को टालने का प्रयास करते हुए पार्टी ने आज कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में इस पद के लिए कोई चेहरा पेश किया जाएगा भी या नहीं इसका निर्णय मुख्य विपक्षी दल का संसदीय बोर्ड करेगा।
लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने इस बारे में संवाददाताओं के प्रश्नों के उत्तर में कहा, ‘हम प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में किसी चेहरे को पेश करेंगे या नहीं करेंगे और अगर पेश करेंगे तो वह कौन होगा, इन सब बातों का फैसला भाजपा का संसदीय बोर्ड करेगा।’ मोदी के साथ ही प्रधानमंत्री पद के दावेदारों में गिनी जाने वाली सुषमा ने कहा कि भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के संबंध में दो चरणों में निर्णय होगा।
उन्होंने कहा कि इस बारे में संसदीय बोर्ड का निर्णय हो जाने पर पार्टी राजग के अपने सहयोगी दलों से चर्चा करेगी। यह पूछे जाने पर कि इस पद के लिए बार बार मोदी का नाम लिया जाना क्या इस बात का संकेत है कि इसके लिए अब भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के नाम पर विचार किए जाने की संभावना नहीं है।
सुषमा ने कहा, ‘हमने उनके नाम की संभावना से इंकार नहीं किया है। किसी ने नहीं कहा है कि उनके नाम पर चर्चा नहीं की जाएगी।’ इस धारणा को उन्होंने गलत बताया कि भाजपा राजग से इतर अन्य दलों को अपने साथ ला पाने में सफल नहीं होगी। उन्होंने विश्वास जताया कि पार्टी कुछ और राजनीतिक पार्टियों को राजग में लाने में सफल होगी। (एजेंसी)

Trending news