प्रधानमंत्री के साथ कोई मतभेद नहीं : सोनिया
Advertisement
trendingNow153432

प्रधानमंत्री के साथ कोई मतभेद नहीं : सोनिया

संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ अपने मतभेदों की खबरों को खारिज करते हुए कहा कि उनके एवं मनमोहन के बीच ‘सामूहिक नेतृत्व’ है तथा हम सब उनके साथ खड़े हैं।

नई दिल्ली : संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ अपने मतभेदों की खबरों को खारिज करते हुए कहा कि उनके एवं मनमोहन के बीच ‘सामूहिक नेतृत्व’ है तथा हम सब उनके साथ खड़े हैं।
संप्रग-2 सरकार के चार साल पूरे होने के मौके पर आयोजित समारोह के दौरान सोनिया ने संवाददाताओं से बातचीत में सरकार की पिछले नौ साल की उपलब्धियों का जमकर बखान किया। उन्होंने मुख्य विपक्षी दल भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि यह पार्टी अवरोध पैदा करने की राजनीति कर रही है और खाद्य सुरक्षा विधेयक तथा भूमि अधिग्रहण विधेयक जैसे सुधार के महत्वपूर्ण कदमों को रोक रही है।
सरकार में गड़बड़ से संबंधित धारणा को दूर करने का प्रयास करते हुए सोनिया ने कहा, ‘कुछ कोनों से जानबूझकर गलत सूचनाओं और असत्य फैलाने का सुनियोजित प्रयास किया जा रहा है। इनका सिर्फ एक मकसद है कि लोगों को भ्रमित किया जाए, हौसले पश्त किए जाएं और सरकार के कामकाज को नुकसान पहुंचाया जाए।’
उन्होंने कहा कहा, ‘प्रधानमंत्री और मेरे बीच कोई मतभेद नहीं हैं। सामूहिक नेतृत्व है।’ सोनिया ने प्रधानमंत्री के प्रति अपना पूरा समर्थन जताते हुए कहा कि विपक्ष द्वारा प्रधानमंत्री के लगातार विरोध के बीच वह अपनी जिम्मेदारियां पूरी मर्यादा के साथ निभा रहे हैं। सोनिया ने कहा, ‘हम उनका सम्मान करते हैं और हम सब उनके साथ खड़े हैं।’ (एजेंसी)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news