नीरा राडिया बंद करेगी पीआर कंपनी
Advertisement
trendingNow13173

नीरा राडिया बंद करेगी पीआर कंपनी

2जी घोटाले मामले से सुर्खियों में आई नीरा राडिया ने अपनी जनसम्पर्क कम्पनी वैष्णवी एवं न्यूकॉम को बंद करने का फैसला किया है।

नई दिल्ली : पूर्व केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ए.राजा के दूसरे कार्यकाल के लिए कथित तौर पर जबरदस्त पैरवी करने वाली नीरा राडिया ने अपनी जनसम्पर्क कम्पनी वैष्णवी एवं न्यूकॉम को बंद करने का फैसला किया है।

 

वैष्णवी, टाटा समूह की एवं न्यूकॉम मुकेश अम्बानी के रिलायंस उद्योग के जनसम्पर्क का जिम्मा सम्भालती थी। कुछ टेपों के सार्वजनिक हो जाने के बाद 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन मामले में नीरा राडिया विवादों फंस गईं।

 

यद्यपि 2जी मामले में उनके खिलाफ कोई आरोप नहीं है लेकिन केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने उन्हें गवाह बनाया है। अपनी दोनों कम्पनियों के बंद करने पर राडिया ने कहा, परिवार एवं स्वास्थ्य के प्रति अपनी व्यक्तिगत प्राथमिकताओं को महत्व देते हुए मैंने उपभोक्ताओं के साथ अनुबंध को न बढ़ाने एवं इस व्यवसाय से निकलने का निर्णय लिया है।

 

राडिया के बयान पर टाटा समूह ने कहा कि उन्होंने अरुण नंदा के नेतृत्व वाली रेडिफ्युजन को अपने जनसम्पर्क मामलों के प्रबंधन के लिए नियुक्त किया है। वैष्णवी कम्युनिकेशंस के एक कर्मचारी ने बताया उसे इस निर्णय के बारे में कोई जानकारी नहीं है।  (एजेंसी)

 

Trending news