Trending Photos
जयपुर : भाजपा उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने आज कहा कि अगले महीने गोवा में आयोजित होने जा रही पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक में महंगाई, भ्रष्टाचार और ‘‘भाजपा नेताओं के खिलाफ सीबीआई की कार्रवाई’’ जैसे मुद्दे छाये रहेंगे। नकवी ने कहा कि पार्टी नेता राजस्थान सहित चार राज्यों में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए रणनीति पर भी चर्चा करेंगे।
भाजपा नेता ने कहा, ‘‘कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के आगामी विधानसभा चुनावों की रणनीति तैयार करेगी। महंगाई और भ्रष्टाचार, खास तौर पर कांग्रेस शासित राज्यों में, के मुद्दे पर भी चर्चा होगी।’’ नकवी ने कहा कि सात जून को पार्टी के पदाधिकारियों की बैठक होगी और फिर आठ एवं नौ जून को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी। पार्टी उपाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि राजनीतिक बदले की भावना से कांग्रेस भाजपा नेताओं के खिलाफ सीबीआई का गलत इस्तेमाल कर रही है।
उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस सीबीआई के जरिए हमारे नेताओं को गलत मामलों में फंसाने की साजिश कर रही है पर हम चुप नहीं बैठेंगे और उसे करारा जवाब देंगे।’’ नकवी ने कहा कि 27 मई से दो जून तक पार्टी देश भर में ‘जेल भरो’ आंदोलन करेगी। (एजेंसी)