Trending Photos
नई दिल्ली : विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा है कि घरेलू मजबूरियों ने भारत को भीतर की ओर देखने को मजबूर किया जिस वजह से आजादी के बाद के शुरुआती साल के दौरान अंतरराष्ट्रीय मोर्चे पर देश का ध्यान नहीं गया।
‘इंडो-अरब लीग’ की ओर से आयोजित एक समारोह में खुर्शीद ने देर रात कहा कि उस वक्त विश्व काफी तेजी से आगे बढ़ा और भारत उस गति को नहीं पा सका।
उन्होंने कहा कि भारत को लोगों को भोजन देने, पानी, बिजली, शिक्षा, नौकरी मुहैया कराने के लिए अधिक विकास करना होगा तथा इसे अपने आर्थिक ढांचे का भी सुधार करना होगा। (एजेंसी)