Trending Photos
गांधीनगर : भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि संप्रग सरकार के खिलाफ ‘नफरत’ का घड़ा भर चुका है और आम जनता इस सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकने के लिए बेसब्री से अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने का इंतजार कर रही है।
मोदी ने यहां कहा, ‘वर्ष 2014 के लोकसभा (चुनाव जिस समय से मैंने राजनीति और चुनावों को समझना शुरू किया) यह पहली बार है कि आम आदमी बेसब्री से चुनाव का इंतजार कर रहा है।’ वह अपने 64वें जन्मदिन पर उन्हें हाल ही में भाजपा के प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने के लिए आज उनके सम्मान में आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा, ‘इस बार चर्चा आम आदमी की तरफ से शुरू हुई है और उसे उम्मीद है कि जल्द से जल्द चुनाव होंगे। पूरा देश चुनाव की जल्दी में है और इंतजार कर रहा है कि कब यह सरकार जाए।’
मोदी ने केंद्र सरकार का नाम लिए बिना कहा, ‘भारत में पहली बार, मैं किसी निर्वाचित सरकार के प्रति इतनी नफरत और नापसंदगी देख रहा हूं।’ उन्होंने कहा, ‘देश में बदलाव की इच्छा है। लोगों का यह पक्का मानना है कि मौजूदा स्थिति को अधिक समय तक बनाए नहीं रखा जा सकता।’
मोदी ने कहा कि आम आदमी इस तरह से चुनाव का इंतजार कर रहा है जैसे जून की भीषण गर्मी में बारिश का इंतजार करता है। उन्होंने कहा, ‘आमतौर पर चुनावों पर चर्चा टेलीविजन और समाचारपत्रों में होती है और लोग उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद उस पर चर्चा शुरू करते हैं। लेकिन इस बार, यह उल्टा है।’
कोल ब्लाक मामले की लापता फाइलों को लेकर केंद्र की संप्रग सरकार पर हमला बोलते हुए मोदी ने कहा, ‘ऐसा कहा जाता है कि कोयला घोटाले की फाइलें लापता हैं। लेकिन मैं कहता हूं कि दिल्ली में पूरी सरकार लापता है।’
मोदी ने कहा, ‘नई पीढ़ी पूछना शुरू करेगी कि नक्शे में दिल्ली कहा हैं?. पहले यह भावना होती थी कि दिल्ली में सरकार है जो भारत पर राज करती है लेकिन आजकल यह महसूस होता है कि वहां कोई सरकार नहीं है।’
उन्होंने कहा, ‘माहौल ऐसा है कि आम आदमी परेशान है । गरीब से गरीब व्यक्ति बेचैन हो रहा है।’ (एजेंसी)