Trending Photos
ज़ी मीडिया ब्यूरो
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने संप्रग-2 सरकार की चौथी सालगिरह के मौके पर प्रधानमंत्री आवास 7 रेस कोर्स रोड में एक भव्य समारोह को संबोधित किया। इस दौरान प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने यूपीए-2 का रिपोर्ट कार्ड जारी कर सरकार की तमाम उपलब्धियां गिनाईं। प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष और संप्रग की चेयरपर्सन सोनिया गांधी के नेतृत्व में सरकार ने कई कामयाबियां हासिल की हैं। यह यूपीए की चुनाव से पहले आखिरी रिपोर्ट कार्ड है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि देश की अथर्व्यवस्था में सुधार हुआ है। संप्रग सरकार के शासनकाल में खाद्य सब्सिडी तीन गुना हो गई है। उन्होंने कहा कि विकास की प्रक्रिया में गरीबों की भी भागीदारी पक्की की गई है। कृषि विकास दर औसतन 3.7 रही है। उन्होंने दावा है कि सरकार महंगाई पर काबू पा रही है। मंदी के दौर में भी सरकार ने अच्छा काम किया। राजग की सरकार पर हमला करते हुए मनमोहन ने कहा कि खाली गिलास मिला था, उसे भरने में वक्त तो लगेगा।
उन्होंने मनरेगा को सरकार की बड़ी कामयाबी बताया। पीएम ने कहा कि सरकार ने आम जनता के हित में काम किया। गरीबों को सस्ता अनाज मिलेगा। सरकार ने विकास के कई काम किए और बेहतर शासन दिया। इस दौर में दुनिया के कई देशों से भारत के रिश्ते बेहतर हुए। सरकार ने युवाओं को रोजगार के बहतर मौके दिए। इस दौरान खाद्य सब्सिडी तीन गुना बढ़ी और महंगाई पर भी काबू पाया गया। उन्होंने भरोसा दिलाया कि 2013-14 में जीडीपी की विकास दर बेहतर होगी। खाद्य सुरक्षा बिल पर सरकार गंभीर है।
यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सरकार का रिपोर्ट पेश करते हुए कहा कि विपक्ष ने लगातार प्रधानमंत्री का विरोध किया और उनकी निंदा की लेकिन ‘हम उनका सम्मान करते हैं और उनके साथ खड़े हैं।’ सत्तारुढ़ संप्रग गठबंधन और इसके चार साल के कार्यकाल पर भाजपा के हमलों के बारे में पूछे गये सवाल पर प्रधानमंत्री ने कहा, ‘आप एक गैर-परिणामोन्मुखी विपक्ष से और क्या अपेक्षा कर सकते हैं।’ उन्होंने यह भी कहा कि कई बार सुनियोजित आलोचना हुई। कई बार हमें रास्ते से हटाने की कोशिश की गयी।
भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सरकार का मजबूती से बचाव करते हुए संप्रग अध्यक्ष ने कहा कि भ्रष्टाचार हम सभी को परेशान करता है और इस मामले में हमारा रवैया समझौता नहीं करने वाला है। सोनिया ने पार्टीजनों से विपक्ष के अभियान का मुकाबला करने का आह्वान करते हुए कहा कि विपक्ष के अभियान का मकसद सरकार के कामकाज को दिग्भ्रमित करना, उसका मनोबल गिराना और बाधित करने का है।
उन्होंने कहा, ‘हमारे पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है। हमें इस बारे में रक्षात्मक महसूस करने की जरूरत नहीं है।’ सरकार ने कमजोर वर्गों के लिए विशेष काम किया। सोनिया ने ये भी कहा कि यह सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि संप्रग सरकार के लिए ये जश्न का सही समय है। सरकार का लक्ष्य हमेशा से साफ रहा है। सरकार ने गरीबों और महिलाओं के लिए काम किया और अपनी नीतियों में दलितों और अल्पसंख्यकों का हमेशा ख्याल रखा। उन्होंने एनडीए समेत विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि संसद में गतिरोध की वजह से कई महत्वपूर्ण बिल पास नहीं हो सके। साथ ही उन्होंने अपील की कि अब संसद को चलने दिया जाए जिससे अति महत्वपूर्ण बिल पास हो सकें।
समारोह में संप्रग के घटक दलों और इसे बाहर से समर्थन दे रहे दलों के नेताओं में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार, नेशनल कांफ्रेंस के फारुख अब्दुल्ला, जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, रालोद के अजित सिंह, आईयूएमएल नेता ई अहमद, राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद और लोजपा के अध्यक्ष रामविलास पासवान शामिल रहे।
सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव समारोह में शामिल नहीं हुए वहीं बसपा की ओर से वरिष्ठ नेता सतीश चंद्र मिश्रा तथा ब्रजेश पाठक ने शिरकत की। बसपा नेता रात्रिभोज के लिए सोनिया गांधी, फारुख अब्दुल्ला, पवार और राहुल गांधी के साथ ही बैठे थे।