पाकिस्तानी कैदी का परिवार आज भारत पहुंचा
Advertisement

पाकिस्तानी कैदी का परिवार आज भारत पहुंचा

पाकिस्तानी कैदी सनाउल्ला रंजय के परिवार के दो सदस्य मंगलवार को यहां वाघा-अटारी सीमा के रास्ते यहां पहुंचे ।

अमृतसर: पाकिस्तानी कैदी सनाउल्ला रंजय के परिवार के दो सदस्य मंगलवार को यहां वाघा-अटारी सीमा के रास्ते यहां पहुंचे ।
गौरतलब है कि जम्मू जेल में हुए हमले के बाद पाकिस्तानी कैदी सनाउल्ला रंजय चंडीगढ़ अस्पताल में भर्ती है और वह कोमा की स्थिति में है। उम्मीद है कि रंजय के रिश्तेदार मोहम्मद शहजाद और मोहम्मद आसिफ मंगलवार दोपहर बाद चंडीगढ़ पहुंच जाएंगे।
15 दिनों के वीजा पर भारत आ रहे इन परिजनों की अटारी सीमा पर पाकिस्तानी उच्चायोग के अधिकारियों ने आगवानी की।
संवाददाताओं से बातचीत करते हुए रंजय के परिजनों ने भारत सरकार से आग्रह किया कि वह उन्हें रिहा कर दे, जिससे वह उसे पाकिस्तान वापस ले जा सकें।
इस बीच, पीजीआईएमईआर द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन में बताया गया है कि कैदी की हालत गंभीर है और वह कोमा में है।
पाकिस्तानी उच्चायुक्त सलमान बशीर कल रंजय को देखने अस्पताल गये थे और उन्होंने कहा कि उसके बचने की संभावन क्षीण दिख रही है।
उन्होंने दोनों देशों को संयम बरतने और इस मामले का हौव्वा नहीं बनाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि डॉक्टर उन्हें बचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।
हालांकि, उन्होंने कहा कि वह बहुत कमजोर है। पाकिस्तान के सियालकोट का निवासी 52 वर्षीय सनाउल्ला टाडा के प्रावधानों के तहत आजीवन कारावास की सजा भुगत रहा है। उसे 1999 में गिरफ्तार किया गया था। जम्मू के उच्च सुरक्षा वाले कोट बलवाल जेल में हुई हाथापाई के बाद वह घायल हो गया था।

Trending news