`उत्तराखंड में नामधारी पर दर्ज हैं 14 मामले`
Advertisement

`उत्तराखंड में नामधारी पर दर्ज हैं 14 मामले`

उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग के बर्ख्रास्त अध्यक्ष एसएस नामधारी के खिलाफ राज्य के विभिन्न इलाकों में 14 मामले दर्ज हैं।

देहरादून : उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग के बर्ख्रास्त अध्यक्ष एसएस नामधारी के खिलाफ राज्य के विभिन्न इलाकों में 14 मामले दर्ज हैं।
पुलिस महानिरीक्षक (कानून एवं व्यवस्था) रामसिंह मीणा ने बताया,‘उनके खिलाफ हत्या से लेकर खनन व्यवसाय में अपना एकाधिकार स्थापित करने के लिए प्रतिद्वंद्वियों पर धौंस जमाने के 14 मामले दर्ज हैं।’
पुलिस सूत्रों ने बताया कि ‘प्रभावशाली लोगों’ से नामधारी के संबंधों के कारण उधमसिंहनगर जिले के रुद्रपुर और बाजपुर में उनके खिलाफ दर्ज अधिकांश मामलों का दर्ज होने के एक साल भीतर ही निपटारा हो गया।
उन्होंने बताया कि कुछ मामलों में अदालतों ने उन्हें बरी कर दिया और कई मामलों को पुलिस ने बंद कर दिया। सबसे आश्चर्यजनक बात यह है कि निचली अदालतों में उन्हें बरी किए जाने के फैसलों को पुलिस ने कभी उच्च आदलतों में चुनौती नहीं दी। (एजेंसी)

Trending news