मिली साइरस की अर्धनग्न तस्वीर हुई लीक
Advertisement
trendingNow126670

मिली साइरस की अर्धनग्न तस्वीर हुई लीक

हॉलीवुड की दिलकश गायिका और अभिनेत्री मिली साइरस की अर्धनग्न तस्वीर ऑनलाइन जारी हो गई है। अभिनेत्री मिली की सगाई अभिनेता लियाम हेम्सवर्थ से हुई है।

लॉस एंजिल्स : हॉलीवुड की दिलकश गायिका और अभिनेत्री मिली साइरस की अर्धनग्न तस्वीर ऑनलाइन जारी हो गई है। अभिनेत्री मिली की सगाई अभिनेता लियाम हेम्सवर्थ से हुई है।
एक ऑनलाइन की खबरों के मुताबिक, इस तस्वीर में दिखाया गया है कि मिली एक बाथटब में बैठी हैं और हाथों से अपना तन ढकने की कोशिश कर रही हैं।
इस तस्वीर में मिली का मशहूर टैटू स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है। यह तस्वीर पिछले साल मशहूर फोटोग्राफर विजाट मोहिन्दर ने ली थी। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह तस्वीर ऑनलाइन कैसे जारी हुई। (एजेंसी)

Trending news