`मदर इंडिया` का रीमेक संभव नहीं : विद्या बालन
Advertisement

`मदर इंडिया` का रीमेक संभव नहीं : विद्या बालन

बॉलीवुड तारिका विद्या बालन का कहना है कि फिल्मकार मेहबूब खान की ऑस्कर के लिए नामांकित फिल्म `मदर इंडिया` का रीमेक बनाना संभव नहीं है और यदि कोई इसे बनाने की कोशिश करता है तो वह इस फिल्म का हिस्सा नहीं होंगी।

मुंबई : बॉलीवुड तारिका विद्या बालन का कहना है कि फिल्मकार मेहबूब खान की ऑस्कर के लिए नामांकित फिल्म `मदर इंडिया` का रीमेक बनाना संभव नहीं है और यदि कोई इसे बनाने की कोशिश करता है तो वह इस फिल्म का हिस्सा नहीं होंगी।
भारतीय सिनेमा के 100 वर्ष पूरे होने के अवसर पर विद्या `सिनेब्लिट्ज` के विशेष संस्करण के लिए 1957 में प्रदर्शित `मदर इंडिया` के नर्गिस लुक व 1962 में प्रदर्शित `साहिब बीबी और गुलाम` के मीना कुमारी वाले लुक में नजर आईं। `परिणीता` के रीमेक से फिल्मी दुनिया में कदम रखने वाली विद्या का `मदर इंडिया` के रीमेक में काम करने का कोई इरादा नहीं है।
विद्या ने पत्रिका का मुखपृष्ठ जारी होने के अवसर पर रिपोटर्स से कहा कि मुझे नहीं लगता कि कोई `मदर इंडिया` का रीमेक बनाने की हिम्मत भी कर सकता है और यदि कोई ऐसा करता है तो मैं उसे सलाम करूंगी लेकिन मैं इसमें काम नहीं करूंगी। वास्तव में ऐसा करना संभव नहीं है। वर्तमान में विद्या फरहान अख्तर के साथ `शादी के साइड इफैक्ट्स` की शूटिंग कर रही हैं जबकि उनकी इमरान हाशमी के साथ आने वाली फिल्म `घनचक्कर` का पहला पोस्टर पहले ही जारी हो चुका है। (एजेंसी)

Trending news