सिगरेट पीने से होता है अग्नाशय कैंसर!
Advertisement

सिगरेट पीने से होता है अग्नाशय कैंसर!

धूम्रपान व मद्यपान करने वालों के ऐसा न करने वालों की तुलना में कम उम्र में अग्नाशय कैंसर की चपेट में आने का खतरा रहता है।

वाशिंगटन: धूम्रपान व मद्यपान करने वालों के ऐसा न करने वालों की तुलना में कम उम्र में अग्नाशय कैंसर की चपेट में आने का खतरा रहता है। एक नए अध्ययन में यह खुलासा हुआ है। मिशिगन हेल्थ सिस्टम विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने अत्यधिक धूम्रपान करने वालों में 62 वर्ष के आसपास की उम्र में और अत्यधिक मद्यपान करने वालों में 61 वर्ष की उम्र में अग्नाशय कैंसर की समस्या देखी। जबकि ऐसा न करने वालों में लगभग एक दशक बाद 72 वर्ष की औसत आयु में यह समस्या उभरी।
अग्नाशय कैंसर के 811 मरीजों पर आधारित यह अध्ययन बताता है कि इस तरह की आदतों से कम उम्र में ही आप इस बीमारी की चपेट में आ सकते हैं।
अग्नाशय कैंसर का जल्द पता लग पाना बहुत मुश्किल है और इस बीमारी से पीड़ित लोगों के जीवित बचने की दर बहुत कम होती है। जब तक इस कैंसर का पता लग पाता है तब तक वह शरीर के अन्य अंगों तक पहुंच चुका होता है। (एजेंसी)

Trending news