देश की नंबर वन शॉपिंग वेबसाइट 'फ्लिपकार्ट' के 'बिग बिलियन डे' की शुरुआत धमाकेदार रही है।
Trending Photos
ज़ी मीडिया ब्यूरो
नई दिल्ली: देश की नंबर वन शॉपिंग वेबसाइट 'फ्लिपकार्ट' के 'बिग बिलियन डे' की शुरुआत धमाकेदार रही है। 'फ्लिपकार्ट' लगभग सभी सामानों पर जबरदस्त छूट दे रहा है। वेबसाइट में उपलब्ध जानकारी के मुताबिक 'फ्लिपकार्ट' को खरीददारों का जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है। हालांकि यह ऑफर सिर्फ 6 अक्टूबर को शुरू हुआ है जो आज तक ही रहेगा। इस मेगासेल की वजह से फ्लिपकार्ट की वेबसाइट हैंग करने लगी है और काफी देर से खुल रही है।
वेबसाइट में मोटो-ई मोबाइल फोन 5,499 रुपये और मोटो-एक्स 17,999 रुपये में मिल रहा है। वेबसाइट को 6 कैटेगरी 'लिमिटेड स्टॉक्स, लिमिटेड टाइम, सेव मोर, अपकमिंग डील्स, पार्टनर ऑफर्स और स्टील डील्स' में बांटा गया है। अपकमिंग डील्स से यह जाहिर हो रहा है कि फ्लिपकार्ट भविष्य में या फिर जल्द ही ऐसी स्कीम उपभोक्ताओं को लुभाने के लिए ला सकता है।
वेबसाइट पर दिए गए विज्ञापन के मुताबिक एक रुपये में पेन ड्राइव और 99 रुपये में मोबाइल फोन मिल रहा है। सभी सामानों पर मिल रही है भारी छूट के तहत एक रुपये में भी काफी सामान मिल रहा है। स्मार्टफोन पर लगभग 30 फीसदी की छूट दी जा रही है जबकि फैशन से जुड़े सामान पर करीब 50 फीसदी की छूट का ऐलान किया गया है। वेबसाइट पर कई चीजें ऑउट ऑफ स्टॉक हो गई है।