मुद्रास्फीति घटकर पांच प्रतिशत से नीचे आएगी : चिदंबरम

वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने आज उम्मीद जताई कि सरकार और भारतीय रिजर्व बैंक की पहल के मद्देनजर मुद्रास्फीति पांच प्रतिशत से नीचे आ जाएगी।

सिंगापुर : वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने आज उम्मीद जताई कि सरकार और भारतीय रिजर्व बैंक की पहल के मद्देनजर मुद्रास्फीति पांच प्रतिशत से नीचे आ जाएगी।
उन्होंने यहां दूसरे दक्षिण एशियाई प्रवासी सम्मेलन में कहा, ‘मुख्य दरों में बढ़ोतरी समेत कई कदम उठाए गए हैं और हमें उम्मीद है कि थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फति घटकर पांच प्रतिशत से नीचे आ जाएगी।’ उन्होंने कहा कि खुदरा मुद्रास्फीति ज्यादा मुश्किल है। थोक मूल्य सूचकांक और उपभोक्ता मूल्य सूचकांक दोनों ही खाद्य मुद्रास्फीति से प्रभावित हैं।
उन्होंने कहा, ‘दोनों सूचकांकों में खाद्य उत्पादों का योगदान क्रमश: 24.3 प्रतिशत और 46.2 प्रतिशत है। आपको आश्चर्य होगा कि चावल और गेहूं जैसे प्रमुख जिंसों की कीमतों में अच्छी-खासी स्थिरता है।’ चीनी की कीमत में तो वस्तुत: करीब छह रुपये प्रति किलो की गिरावट दर्ज हुई है। हालांकि उन्होंने कहा कि फल-सब्जी, मीट, दूध और अंडों की कीमत बढ़ी है और मुद्रास्फीति बढ़ रही है। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.