WTO की बाली बैठक में खाद्य सुरक्षा अधिकार पर जोर देगा भारत
Advertisement
trendingNow172623

WTO की बाली बैठक में खाद्य सुरक्षा अधिकार पर जोर देगा भारत

इस सप्ताह बाली में महत्वपूर्ण डब्ल्यूटीओ में त्रिस्तरीय बैठक से पहले भारत ने आज बहुत स्पष्ट शब्दों में कहा कि खाद्य सुरक्षा उसके एजेंडा में प्रमुख होगा।

नई दिल्ली : इस सप्ताह बाली में महत्वपूर्ण डब्ल्यूटीओ में त्रिस्तरीय बैठक से पहले भारत ने आज बहुत स्पष्ट शब्दों में कहा कि खाद्य सुरक्षा उसके एजेंडा में प्रमुख होगा।
नौवीं डब्ल्यूटीओ मंत्रिस्तरीय सम्मेलन इंडोनेशिया के बाली में 3 से 6 दिसंबर तक होने जा रहा है। सूत्रों ने कहा कि 30 सदस्यों का एक प्रतिनिधिमंडल लेकर बाली जा रहे वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री आनंद शर्मा जी-33 बैठक में भारत में सीमांत किसानों की आजीविका का मुद्दा भी उठा सकते हैं। जी-33 बैठक मंत्रिस्तरीय सम्मेलन से पहले होगी।
उन्होंने कहा कि मंत्री इस बात पर बल देंगे कि बाली मंत्रिस्तरीय सम्मेलन का उचित एवं संतुलित परिणाम निकले जिसमें विकासशील देशों की चिंताएं विशेषकर खाद्य सुरक्षा को लेकर चिंताएं पर्याप्त रूप से दूर की जाएं।
शर्मा सम्मेलन में भारत के इस रख को सामने रख सकते हैं कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के लिए देश के सार्वजनिक भंडारण कार्यक्रम से समझौता नहीं किया जा सकता। (एजेंसी)

Trending news