पेट्रोल के दाम में प्रतिलीटर 75 पैसे, डीजल के दाम में 50 पैसे की वृद्धि
Advertisement
trendingNow175166

पेट्रोल के दाम में प्रतिलीटर 75 पैसे, डीजल के दाम में 50 पैसे की वृद्धि

तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल का दाम प्रतिलीटर 75 पैसा और डीजल का दाम प्रतिलीटर 50 पैसा बढ़ाने का फैसला किया है। दाम में यह बढ़ोतरी शुक्रवार आधी रात से लागू होगी।

fallback

ज़ी मीडिया ब्यूरो
नई दिल्ली : वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल कीमतों में बढ़ोतरी तथा रुपए के मूल्य में गिरावट से लागत बढ़ने के कारण शुक्रवार को पेट्रोल के दाम 75 पैसे और डीजल के दाम 50 पैसे प्रति लीटर बढ़ा दिए गए।
यह मूल्यवृद्धि शुक्रवार मध्यरात्रि से लागू होगी। इसमें स्थानीय बिक्रीकर व वैट शामिल नहीं है। ऐसे में शहर दर शहर वास्तविक वृद्धि भिन्न होगी। इससे पहले पेट्रोल के दाम गत 21 दिसंबर को 41 पैसे (वैट शामिल नहीं) प्रति लीटर बढ़ाए गए थे। उस समय सरकार ने पेट्रोल पंप डीलरों का कमीशन बढ़ाया था।
मध्यरात्रि से दिल्ली में पेट्रोल का दाम 91 पैसे लीटर बढ़कर 72.43 रुपए प्रति लीटर होगा, जो अभी 71.52 रुपए प्रति लीटर है। वहीं, दिल्ली में डीजल का दाम कर सहित 56 पैसे प्रति लीटर बढ़कर 54.34 रुपए प्रति लीटर हो जाएगा। मुंबई में डीजल 60.80 रुपए लीटर से बढ़कर 61.42 रुपए प्रति लीटर होगा।
डीजल कीमतों में बढ़ोतरी सरकार के जनवरी, 2013 के उस फैसले के अनुरूप की गई है जिसमें हर महीने इसके दाम 50-50 पैसे प्रति लीटर बढ़ाने की अनुमति दी गई थी। यह बढ़ोतरी उस समय तक होनी थी जब तक कि इस ईंधन पर पूरा नुकसान समाप्त नहीं हो जाता।
इंडियन ऑयल कारपोरेशन (आईओसी) ने मूल्यवृद्धि की घोषणा करते हुए कहा कि इस 12वीं मूल्यवृद्धि के बाद भी पेट्रोलियम कंपनियों को डीजल की प्रति लीटर बिक्री पर 9.24 रपये का नुकसान हो रहा है। अधिकारियों ने कहा कि मूल्यवृद्धि 1 जनवरी को होनी थी, लेकिन पेट्रोलियम कंपनियों ने ऐसा नहीं किया क्योंकि ऐसा होने पर इसे कंपनियों की तरफ से नए साल का तोहफा कहा जाता।
इससे पहले 21 दिसंबर को डीजल का दाम 10 पैसे लीटर बढ़ाया गया था। उस समय डीलर के कमीशन में वृद्धि के चलते डीजल के दाम बढ़ाए गए थे। पिछले साल जनवरी से डीजल कीमत में कुल मिलाकर 7.19 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि हुई है।
देश के चार महानगरों में इनके नए दाम इस प्रकार होंगे। पेट्रोल : रुपए प्रति लीटर शहर का नाम, मौजूदा कीमत, नई कीमत, वृद्धि।
दिल्ली 71.51 ......... 72.43 .... 0.92, कोलकाता 78.60 ......... 79.55 .... 0.95, मुंबई 78.56 .......... 79.52 .... 0.96, चेन्नई 74.71 .......... 75.68 .... 0.97।
डीजल : रुपए प्रति लीटर -दिल्ली 53.78 .......... 54.34 ...... 0.56, कोलकाता 58.18 .......... 58.76 ...... 0.58, मुंबई 60.80 .......... 61.42 ...... 0.62, चेन्नई 57.32 .......... 57.93 ...... 0.61। (एजेंसी)

Trending news