21 हवाई अड्डों पर सैटेलाइट निगरानी प्रणाली
Advertisement
trendingNow171756

21 हवाई अड्डों पर सैटेलाइट निगरानी प्रणाली

देश के 21 हवाई अड्डों पर एक कम लागत की सैटेलाइट निगरानी प्रणाली लगाई गई है, जिससे नियंत्रक ज्यादा बेहतर और ठीक तरीके से विमानों की जानकारी रख सकेंगे।

तिरुचिलापल्ली (तमिलनाडु) : देश के 21 हवाई अड्डों पर एक कम लागत की सैटेलाइट निगरानी प्रणाली लगाई गई है, जिससे नियंत्रक ज्यादा बेहतर और ठीक तरीके से विमानों की जानकारी रख सकेंगे।
एडीएस-बी प्रणाली से नियंत्रकों को बिल्कुल दुरुस्त तरीके से विमानों की निगरानी में मदद मिलेगी और इससे दो विमानों के बीच का स्थान घटाया जा सकेगा, जिससे वायु स्थल क्षमता को बढ़ाने में मदद मिलेगी। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के बोर्ड के सदस्य (वायु नौवहन सेवाएं) वी सोमसुंदरम ने कल शाम संवाददाताओं को यह जानकारी दी।
नई प्रणाली प्रत्येक दो सेकेंड में अलर्ट देगी, जबकि परंपरागत अप्रोच रडार प्रत्येक 5 सेकेंड में अलर्ट देता है। उन्होंने बताया कि अप्रोच रडार की लागत 10 करोड़ रुपये आती है, जबकि एडीएस-बी की लागत सिर्फ इसका दसवां हिस्सा बैठेगी। (एजेंसी)

Trending news