शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 27 अंक कमजोर
Advertisement

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 27 अंक कमजोर

सामान्य से कम मानसून रहने की आशंका के बीच कारोबारियों एवं निवेशकों की ओर से मौजूदा उच्चस्तर पर मुनाफावसूली किए जाने से बंबई शेयर बाजार का सूचकांक सोमवार के शुरुआती कारोबार में 27 अंक कमजोर हो गया।

fallback

मुंबई : सामान्य से कम मानसून रहने की आशंका के बीच कारोबारियों एवं निवेशकों की ओर से मौजूदा उच्चस्तर पर मुनाफावसूली किए जाने से बंबई शेयर बाजार का सूचकांक सोमवार के शुरुआती कारोबार में 27 अंक कमजोर हो गया।
बंबई शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक बीएसससी-30 भी इससे पिछले कारोबारी सत्र के दौरान 188.47 अंक की गिरावट दर्ज की गयी थी, जो आज के शुरुआती कारोबार में 27.44 अंक अथवा 0.12 फीसद और कमजोर होकर 22,660.63 अंक पर आ गया। वाहन, सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों, बैकिंग, उपभोक्ता सामान और बिजली क्षेत्र के शेयरों में सर्वाधिक मुनाफावसूली की गई।
इसी प्रकार नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी 15.35 अंक अथवा 0.23 फीसद की गिरावट के साथ 6,767.40 अंक पर आ गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि कोषों एवं निवेशकों की ओर से मुनाफावसूली किये जाने के कारण सूचकांक में गिरावट आई। (एजेंसी)

Trending news