सेंसेक्स 175 अंक गिरकर 20490.96 पर बंद

देश के शेयर बाजारों में सप्ताह के शुरुआती कारोबारी दिन सोमवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 175.19 अंकों की गिरावट के साथ 20,490.96 पर और निफ्टी 61.95 अंकों की गिरावट के साथ 6,078.80 पर बंद हुआ।

मुंबई : देश के शेयर बाजारों में सप्ताह के शुरुआती कारोबारी दिन सोमवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 175.19 अंकों की गिरावट के साथ 20,490.96 पर और निफ्टी 61.95 अंकों की गिरावट के साथ 6,078.80 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 69.75 अंकों की गिरावट के साथ 20,596.40 पर खुला और 175.19 अंकों या 0.85 फीसदी की गिरावट के साथ 20,490.96 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 20,672.53 के ऊपरी और 20,453.15 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स के 30 में से छह शेयरों में तेजी दर्ज की गई। डॉ. रेड्डीज लैब (2.91 फीसदी), टाटा स्टील (1.25 फीसदी), मारुति सुजुकी (0.49 फीसदी), टीसीएस (0.25 फीसदी) और इंफोसिस (0.17 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई। सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (4.29 फीसदी), एलएंडटी (3.08 फीसदी), ओएनजीसी (2.42 फीसदी), एसबीआई (2.25 फीसदी) और टाटा मोटर्स (2.04 फीसदी)।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 30.35 अंकों की गिरावट के साथ 6,110.40 पर खुला और 61.95 अंकों या 1.01 फीसदी की गिरावट के साथ 6,078.80 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 6,141.65 के ऊपरी और 6,067.75 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट दर्ज की गई। मिडकैप सूचकांक 49.97 अंकों की गिरावट के साथ 6,160.97 पर और स्मॉलकैप 36.85 अंकों की गिरावट के साथ 5,976.24 पर बंद हुआ।
बीएसई के 13 में से तीन सेक्टरों स्वास्थ्य सेवाएं (0.40 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.16 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (0.08 फीसदी) में तेजी दर्ज की गई। बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में रियल्टी (2.81 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (2.43 फीसदी), सार्वजनिक कंपनियां (1.78 फीसदी), बिजली (1.51 फीसदी) और बैंकिंग (1.42 फीसदी) प्रमुख रहे। बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1,027 शेयरों में तेजी और 1,358 में गिरावट दर्ज की गई। जबकि 155 शेयरों के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.