दो सप्ताह के उच्च स्तर पर बंद हुआ सेंसेक्स, 257 अंकों की तेजी
Advertisement
trendingNow172471

दो सप्ताह के उच्च स्तर पर बंद हुआ सेंसेक्स, 257 अंकों की तेजी

बैंक, सार्वजनिक उपक्रमों तथा पूंजीगत वस्तुएं बनाने वाली कंपनियों के शेयरों में भारी लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स शुक्रवार को 257 अंक उछलकर दो सप्ताह के उच्च स्तर पर बंद हुआ।

मुंबई : बैंक, सार्वजनिक उपक्रमों तथा पूंजीगत वस्तुएं बनाने वाली कंपनियों के शेयरों में भारी लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स शुक्रवार को 257 अंक उछलकर दो सप्ताह के उच्च स्तर पर बंद हुआ।
सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के आंकड़ें उत्साहजनक रहने की उम्मीद से बाजार में तेजी आयी है।
तीस प्रमुख शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 257.02 अंक यानी 1.25 प्रतिशत चढ़कर 20,791.93 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 20,819.77 अंक तक चला गया था।
आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक तथा एसबीआई में बढ़त से सेंसेक्स में तेजी आयी। भेल तथा सेसा स्टरलाइट सर्वाधिक लाभ में रहे जबकि महिंद्रा एंड महिंद्रा, विप्रो तथा हीरो मोटो कार्प में गिरावट दर्ज की गयी।
बीएसई के सभी 13 क्षेत्रवार सूचकांक बढ़त में रहे।
नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 84.25 अंक यानी 1.38 प्रतिशत बढ़कर 6,176.10 अंक पर बंद हुआ। एमसीएक्स-एसएक्स का एसएक्स 40 भी 159.26 अंक की तेजी के साथ 12,344.49 अंक पर बंद हुआ।
कारोबारियों के अनुसार जीडीपी के आंकड़ें उत्साहजनक रहने की उम्मीद से बाजार में तेजी आयी है। (एजेंसी)

Trending news