सामाजिक सरोकार के उद्यमों में 14 साल में 1.6 अरब डालर निवेश : रिपोर्ट
Advertisement

सामाजिक सरोकार के उद्यमों में 14 साल में 1.6 अरब डालर निवेश : रिपोर्ट

निवेशकों ने भारत में पिछले 14 साल में 220 सामाजिक क्षेत्र से जुड़े उद्यमों में 1.6 अरब डालर का निवेश किया है। सामाजिक सलाहकार कंपनी इंटेलकैप की रिपोर्ट में यह बात कही गयी है।

मुंबई : निवेशकों ने भारत में पिछले 14 साल में 220 सामाजिक क्षेत्र से जुड़े उद्यमों में 1.6 अरब डालर का निवेश किया है। सामाजिक सलाहकार कंपनी इंटेलकैप की रिपोर्ट में यह बात कही गयी है।
देश में 2000 के बाद से विभिन्न क्षेत्रों में किये गये निवेश किये गये 1.6 अरब डालर निवेश में से 43.5 करोड़ डालर निवेश अविष्कार, ओमिदयार नेटवर्क जैसे निवेशकों ने निवेश किये। उद्यम पूंजी तथा निजी इक्विटी फंड ने सामाजिक सरोकार से जुड़े उद्यमों में 90.6 करोड़ डालर का निवेश किया। अन्य निवेश दूसरे निवेशकों के हैं।
क्षेत्रवार निवेश अगर देखा जाए तो स्वास्थ्य, कृषि तथा स्वच्छ ऊर्जा में 34.1 करोड़ डालर सामूहिक रूप से निवेश हुए। वहीं सूक्ष्म वित्त जैसे वित्तीय क्षेत्र में भी अच्छा-खासा निवेश हुआ। (एजेंसी)

Trending news