95 अंक कमजोर होकर खुला सेंसेक्स
Advertisement

95 अंक कमजोर होकर खुला सेंसेक्स

एशियाई बाजार में कमजोर रुख के बीच कारोबारियों एवं फुटकर निवेशकों द्वारा मुनाफावसूली करने के कारण बंबई शेयर बाजार का सूचकांक आज शुरूआती कारोबार में 95 अंक गिर गया।

मुंबई: एशियाई बाजार में कमजोर रुख के बीच कारोबारियों एवं फुटकर निवेशकों द्वारा मुनाफावसूली करने के कारण बंबई शेयर बाजार का सूचकांक आज शुरूआती कारोबार में 95 अंक गिर गया। पिछले चार सत्रों से इसमें तेजी दर्ज की जा रही थी।
बंबई शेयर बाजार के तीस शेयरों पर आधारित सूचकांक में पिछले चार सत्रों के दौरान 684 अंकों की बढ़ोतरी दर्ज की गयी थी, जो आज के शुरुआती कारोबार में 95.38 अंक अथवा 0.57 फीसद की गिरावट के साथ 16,553.67 अंक पर आ गया। उपभोक्ता सामान एवं तेल एवं गैस के शेयरों में मुनाफावसूली के कारण यह गिरावट आई।
इसी प्रकार पचास शेयरों वाला निफ्टी-50 भी 31.90 अंक अथवा 0.63 फीसद गिरकर 5,017.75 अंक पर आ गया।
बाजार सूत्रों ने बताया कि एशियाई बाजार में कमजोर रुख के बीच कारोबारियों द्वारा मौजूदा स्तर पर मुनाफावसूली करने के कारण बाजार में गिरावट आई। (एजेंसी)

Trending news