ऑपरेशन में रोबोट करेगा मदद
Advertisement

ऑपरेशन में रोबोट करेगा मदद

मुम्बई स्थित कोकिलाबेन धीरुभाई अम्बानी अस्पताल (केडीएएच) में ऑपरेशन अब रोबोट की सहायता से होगा।

मुम्बई : मुम्बई स्थित कोकिलाबेन धीरुभाई अम्बानी अस्पताल (केडीएएच) में ऑपरेशन अब रोबोट की सहायता से होगा। अस्पताल के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। यह सुविधा फिलहाल शहर के बांद्रा उपनगरीय इलाके में स्थित एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट (एएचआई) में है।
अस्पताल में रविवार को दा विंसी रोबोट को आधिकारिक तौर पर प्रस्तुत किया गया। विश्व भर में प्रसिद्ध रोबोट के माध्यम से ऑपरेशन करने से कम क्षति पहुंचती है।
केडीएएच के कार्यकारी निदेशक राम नारायण ने कहा, रोबोट ऑपरेशन में सहायता करता है न कि करता है। लोगों में भ्रांति है कि रोबोट के द्वारा ही ऑपरेशन होता है।
उन्होंने कहा कि सामान्य ऑपरेशन से होने वाली 20 फीसदी समस्याओं को इसके द्वारा रोका जा सकता है। (एजेंसी)

Trending news