‘यूरोजोन संकट से वैश्विक अर्थव्यवस्था पर असर’
Advertisement
trendingNow121350

‘यूरोजोन संकट से वैश्विक अर्थव्यवस्था पर असर’

व्हाइट हाउस ने बुधवार को कहा कि यूरोप में आर्थिक स्थिति का मौजूदा हालात अमेरिका के लिए कई मायनों में अहम है। यूरोजोन संकट वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए काफी चुनौतीपूर्ण है और वहां किसी तरह का उत्पन्न संकट अमेरिकी अर्थव्‍यवस्था के लिए चुनौतीपूर्ण है।

वाशिंगटन : व्हाइट हाउस ने बुधवार को कहा कि यूरोप में आर्थिक स्थिति का मौजूदा हालात अमेरिका के लिए कई मायनों में अहम है। यूरोजोन संकट वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए काफी चुनौतीपूर्ण है और वहां किसी तरह का उत्पन्न संकट अमेरिकी अर्थव्‍यवस्था के लिए चुनौतीपूर्ण है।
व्हाहइट हाउस की प्रेस सचिव जे कार्ने ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हम वास्त‍व में वैश्विक अर्थव्यवस्था से जुड़े हैं, ऐसे में यूरोजोन में किसी तरह के संकट से अमेरिकी अर्थव्यावस्थाध के लिए काफी चुनौतीपूर्ण हो सकता है। उन्होंने कहा कि यूरोप एक महत्व्पूर्ण व्या पारिक साझीदार है और उनकी वित्तीपय प्रणाली काफी गहरे से जुड़ी है।
उधर, अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा तथा ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने यूरो क्षेत्र संकट के समाधान के लिए तत्काल योजना की जरूरत पर सहमति जताई है। दोनों नेताओं ने इस बारे में टेलीफोन पर बातचीत की। इससे पहले, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने कहा है कि यूरोप में संकट का असर हर जगह देखने को मिल रहा है और इसने न केवल अमेरिका में, बल्कि भारत, चीन और ब्राजील जैसे देशों में भी आर्थिक वृद्धि दर सुस्त कर दी है। क्लिंटन ने कहा कि सबसे बड़ा कारक यूरोप है जिसका असर हर जगह पड़ रहा है। यूरोप में इन संकटों ने भारत, चीन और ब्राजील की भी आर्थिक वृद्धि दर सुस्त कर दी है। (एजेंसी)

Trending news