'सर्वसम्मति से तय हो देश का अगला राष्ट्रपति'
Advertisement
trendingNow121745

'सर्वसम्मति से तय हो देश का अगला राष्ट्रपति'

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि देश का अगला राष्ट्रपति यदि सर्वानुमति से तय हो तो अच्छा होगा, लेकिन संप्रग सरकार को उम्मीदवार की घोषणा करनी चाहिए।

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि देश का अगला राष्ट्रपति यदि सर्वानुमति से तय हो तो अच्छा होगा, लेकिन संप्रग सरकार को उम्मीदवार की घोषणा करनी चाहिए।
जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से नीतीश ने कहा , ‘देश का अगला राष्ट्रपति यदि सर्वानुमति से तय हो तो अच्छा होगा। मैं सर्वानुमति का हिमायती हूं। राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव का समय काफी निकट आ चुका है संप्रग को उम्मीदवार के नाम का खुलासा करना चाहिए।’
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘अभी केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी के नाम को लेकर कयास ही लगाए जा रहे हैं। सत्तारुढ गठबंधन को राष्ट्रपति के अगले उम्मीदवार का नाम तय करना चाहिए। ’ (एजेंसी)

Trending news