नोबेल फाउंडेशन ने पुरस्कार की राशि घटाई
Advertisement

नोबेल फाउंडेशन ने पुरस्कार की राशि घटाई

नोबेल पुरस्कार के आयोजकों ने सोमवार को कहा कि इस साल इससे सम्मानित लोगों को पूर्व विजेताओं की तुलना में पुरस्कार की कुछ कम राशि अदा की जाएगी।

स्टॉकहॉम : नोबेल पुरस्कार के आयोजकों ने सोमवार को कहा कि इस साल इससे सम्मानित लोगों को पूर्व विजेताओं की तुलना में पुरस्कार की कुछ कम राशि अदा की जाएगी। आर्थिक संकट के चलते उन्हें 20 फीसदी कम राशि मिलेगी।
नोबेल फाउंडेशन ने एक बयान में बताया कि फाउंडेशन के निदेशक मंडल ने 11 जून को अपनी बैठक में इस साल के नोबेल पुरस्कार के लिए प्रति पुरस्कार 11.3 लाख डॉलर की राशि निर्धारित की।
बयान में कहा गया है कि इसका मतलब है कि पुरस्कार की राशि एक करोड़ क्रोनर से घट जाएगी, जो 2001 से प्रति पुरस्कार के लिए दी जा रही है। (एजेंसी)

Trending news