रजत गुप्ता की बेटी, दोस्तों ने दी गवाही
Advertisement
trendingNow121841

रजत गुप्ता की बेटी, दोस्तों ने दी गवाही

भेदिया कारोबार मामले में आरोपी गोल्डमैन साक्स के पूर्व निदेशक रजत गुप्ता की बड़ी बेटी तथा करीबी दोस्तों ने उनके पक्ष में गवाही दी है।

न्यूयार्क: भेदिया कारोबार मामले में आरोपी गोल्डमैन साक्स के पूर्व निदेशक रजत गुप्ता की बड़ी बेटी तथा करीबी दोस्तों ने उनके पक्ष में गवाही दी है। इससे पहले, गुप्ता ने अदालत से कहा था कि वह अपने बचाव में गवाही नहीं देंगे।
मामले में सुनवाई पूरी होने से पहले मैनहैटन की संघीय अदालत में बचाव पक्ष ने अपना पक्ष रखा। बचाव पक्ष की तरफ से दी गयी गवाही में गुप्ता की ईमानदारी व्यक्ति बताया गया। अदालत में कल मामले की सुनवाई पूरी हो जाएगी।
गुप्ता की 33 वर्षीय बेटी गीतांजीली ने कल अंतिम गवाही दी। जब गुप्ता के वकील ने सितंबर 2008 में गैलियन हेज फंड के संस्थापक राज राजारत्नम के साथ निवेश को लेकर उनके पिता के साथ हुई बातचीत के बारे में पूछा तो इस पर अभियोजन पक्ष ने आपत्ति जतायी। आपत्ति को लेकर सुनवाई कल स्थगित कर दी गयी। गीतांजली आज गवाही जारी रखेंगी। (एजेंसी)

Trending news