संसद सत्र पर होगा चुनावी नतीजों का असर : बीजेपी
Advertisement
trendingNow172878

संसद सत्र पर होगा चुनावी नतीजों का असर : बीजेपी

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को कहा कि विधानसभा चुनाव के परिणाम संसद के शीतकालीन सत्र को प्रभावित करेंगे।

fallback

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को कहा कि विधानसभा चुनाव के परिणाम संसद के शीतकालीन सत्र को प्रभावित करेंगे। भाजपा नेता रवि शंकर प्रसाद ने पार्टी नेताओं से मुलाकात के बाद कहा kf पांच से 20 दिसंबर तक चलने वाले संसद सत्र का रुख आठ दिसंबर के चुनाव परिणाम से तय होगा।
इस बैठक में भाजपा के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह, लालकृष्ण आडवाणी, अरुण जेटली और सुषमा स्वराज सहित अन्य ने हिस्सा लिया। प्रसाद ने कहा कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन (राजग) के सदस्यों की शाम को होने वाली बैठक के बाद सत्र का एजेंडा तय किया जाएगा।
राजग की बैठक बुधवार शाम छह बजे हो रही है। सत्र की अवधि बढ़ाए जाने की मांग पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि मांग की गई है, लेकिन कई लोगों ने क्रिसमस व अन्य मुद्दों को उठाया है।
शीतकालीन सत्र में सांप्रदायिक हिंसा विधेयक के लाए जाने की संभावना है जिसका भाजपा विरोध कर रही है। पार्टी ने पटना श्रंखलाबद्ध विस्फोट के संदर्भ में आंतरिक सुरक्षा की स्थिति पर बहस की भी मांग की है। पार्टी नेताओं ने तेलंगाना विधेयक को भी पारित कराने की मांग की है। (एजेंसी)

Trending news