देवयानी गिरफ्तारी मामले पर बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने खेला दलित कार्ड
Advertisement
trendingNow174024

देवयानी गिरफ्तारी मामले पर बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने खेला दलित कार्ड

राजनयिक देवयानी खोबरागडे मामले पर बसपा की मुखिया मायावती ने दलित कार्ड खेला है।

fallback

ज़ी मीडिया ब्यूरो
नई दिल्ली: राजनयिक देवयानी खोबरागडे मामले पर बसपा की मुखिया मायावती ने दलित कार्ड खेला है। उन्होंने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि देयवानी दलित थी इसलिए केंद्र सरकार ने कार्रवाई में देरी की। इस तरह से उन्होंने देवयानी के दलित होने का मुद्दा उठाकर सरकार पर गंभीर आरोप मढ़ दिया है।
इस बीच देवयानी के साथ हुए बर्ताव पर गृह मंत्रालय भी नाराज है। ज़ी न्यूज से बातचीत में केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कहा कि अमेरिका ने देवयानी के साथ गलत व्यवहार किया है और देवयानी को न्याय मिलेगा।
गौर हो कि वीजा जालसाजी मामले में 1999 बैच की आईएफएस अधिकारी देवयानी को उस वक्त गिरफ्तार किया गया था, जब वह अपनी बेटी को स्कूल छोड़ने गई थीं। उन्हें सार्वजनिक रूप से हथकड़ी लगाई गई। बाद में उन्होंने कोर्ट में कहा कि वह दोषी नहीं हैं। इसके बाद उन्हें ढाई लाख डॉलर के बॉन्ड पर रिहा किया गया।
भारत ने देवयानी की गिरफ्तारी और उनकी जामा तलाशी को ‘बर्बर’ कार्रवाई बताते हुए अमेरिकी राजनयिकों एवं उनके परिवार के लोगों के विशेषाधिकार छीनने, उनके सभी एयरपोर्ट पास वापस लेने तथा अमेरिकी दूतावास के लिए आयात मंजूरी रोकने सहित कई सख्त कदम उठाए।

Trending news