आम चुनाव 2014 : चुनाव आयोग आज करेगा तारीखों का ऐलान
Advertisement
trendingNow182571

आम चुनाव 2014 : चुनाव आयोग आज करेगा तारीखों का ऐलान

चुनाव आयोग बुधवार को लोकसभा चुनाव 2014 के लिए तारीखों का ऐलान करेगा। जानकारी के अनुसार, इस बार सात चरणों में हो सकते हैं लोकसभा चुनाव। चुनाव आयोग बुधवार सुबह 10.30 बजे चुनाव तारीखों के बारे में ऐलान करेगा।

fallback

ज़ी मीडिया ब्‍यूरो
नई दिल्ली : चुनाव आयोग की ओर से लोकसभा चुनावों के बहुप्रतीक्षित कार्यकम की बुधवार को घोषणा की जाएगी। चुनाव कार्यकमों की घोषणा के साथ ही सरकार और राजनीतिक दलों के लिए आदर्श चुनाव आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो जाएगी। जानकारी के अनुसार, चुनाव आयोग की ओर से विज्ञान भवन में बुधवार सुबह 10.30 बजे प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की जाएगी और इस दौरान चुनाव तारीखों के बारे में ऐलान होगा।
मुख्य चुनाव आयुक्त वीएस संपत तथा दो अन्य चुनाव आयुक्त एचएस ब्रहमा और एसएनए जैदी कल एक संवाददाता सम्मेलन में चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा करेंगे। यह संवाददाता सम्मेलन इस बार हमेशा की तरह चुनाव आयोग के मुख्यालय में नहीं बल्कि विज्ञान भवन में आयोजित किया जा रहा है।
उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि मतदान अप्रैल के दूसरे सप्ताह से शुरू होकर छह से सात चरणों में पूरा होगा। चुनाव आयोग के सूत्रों ने बताया कि मतदान सात और दस अप्रैल के बीच शुरू होने की संभावना है। अभी तक की योजना के मुताबिक छह से सात चरणों में मतदान होंगे। 2009 में पांच चरणों में 16 अप्रैल से 13 मई के बीच चुनाव हुए थे। मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल एक जून को समाप्त होगा और नई लोकसभा का गठन 31 मई तक होना है।
लोकसभा चुनावों के साथ साथ तेलंगाना क्षेत्रों सहित आंध्र प्रदेश, उड़ीसा और सिक्किम विधानसभाओं के लिए भी चुनाव कराए जाएंगे। 2014 के लोकसभा चुनाव में करीब 81 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।

Trending news