भोपाल में 100 करोड़ की लागत से बनेगी ‘बिल्डिंग वर्कर्स एजुकेशन सिटी’
Advertisement

भोपाल में 100 करोड़ की लागत से बनेगी ‘बिल्डिंग वर्कर्स एजुकेशन सिटी’

मध्यप्रदेश की भोपाल में 35 एकड़ क्षेत्र में निर्माण कार्य में लगे श्रमिकों के बच्चों के लिए ‘बिल्डिंग वर्कर्स एजुकेशन सिटी’ का निर्माण किया जाएगा।

भोपाल : मध्यप्रदेश की भोपाल में 35 एकड़ क्षेत्र में निर्माण कार्य में लगे श्रमिकों के बच्चों के लिए ‘बिल्डिंग वर्कर्स एजुकेशन सिटी’ का निर्माण किया जाएगा।
श्रम मंत्री अंतर सिंह आर्य ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 100 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाली ‘बिल्डिंग वर्कर्स एजुकेशन सिटी’ में श्रमिकों के कौशल प्रशिक्षण, श्रमिकों की संतानों के लिए छठी से 12वीं कक्षा तक पढ़ाई के लिए उत्कृष्ट शाला, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई), पीईटी व पीएमटी की कोचिंग सुविधा और करियर काउंसिल केन्द्र रहेगा।
आर्य ने कहा कि एजुकेशन सिटी का निर्माण होने से निर्माण श्रमिकों के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलेगी जिससे वे अपना करियर बना सकेंगे। आर्य ने कहा कि इस सिटी में सबसे अधिक ध्यान निर्माण श्रमिकों के बच्चों की शिक्षा पर केन्द्रित किया गया है ताकि उनकी उच्च शिक्षा में धनाभाव बाधा ना बन सके। (एजेंसी)

Trending news