बीजेपी के सरकार बनाने की चर्चा के बीच आप ने विधायकों की बैठक बुलाई
Advertisement

बीजेपी के सरकार बनाने की चर्चा के बीच आप ने विधायकों की बैठक बुलाई

दिल्ली में सरकार गठित करने के भाजपा के प्रयास करने को लेकर हो रही चर्चा के बीच आम आदमी पार्टी (आप) ने आगे के कदमों पर चर्चा के लिए अपने विधायकों की बैठक बुलाई है।

बीजेपी के सरकार बनाने की चर्चा के बीच आप ने विधायकों की बैठक बुलाई

नई दिल्ली : दिल्ली में सरकार गठित करने के भाजपा के प्रयास करने को लेकर हो रही चर्चा के बीच आम आदमी पार्टी (आप) ने आगे के कदमों पर चर्चा के लिए अपने विधायकों की बैठक बुलाई है।

माना जा रहा है कि गुरुवार को होने वाली विधायकों की बैठक में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी दिल्ली में भाजपा के सरकार गठित करने की स्थिति में भविष्य की योजना पर चर्चा करेगी। फिलहाल 70 सदस्यीय विधानसभा में आप के 27 विधायक हैं। आप ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में लक्ष्मीनगर के विधायक विनोद कुमार बिन्नी को बाहर निकाल दिया था।

आप के सूत्रों ने कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग से मिलने का समय मांगा है, हालांकि अभी कोई समय नहीं मिला है। बीते 3 जुलाई को केजरीवाल ने अपने विधायकों के साथ राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने दिल्ली विधानसभा को भंग करने और नए सिरे से चुनाव कराने की मांग की थी।

Trending news