नेशनल कांफ्रेंस की नाकामी का नतीजा भाजपा का उभार : पीडीपी
Advertisement

नेशनल कांफ्रेंस की नाकामी का नतीजा भाजपा का उभार : पीडीपी

जम्मू-कश्मीर की विपक्षी पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी ने कहा कि राज्य की मौजूदा सरकार की ‘अक्षमता एवं जनविरोधी’ नीतियों की वजह से भाजपा जैसी ताकतें उभरी हैं जो लोगों और क्षेत्रों को ‘बांट कर’ सत्ता पर काबिज होने की कोशिश में है ।

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर की विपक्षी पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी ने कहा कि राज्य की मौजूदा सरकार की ‘अक्षमता एवं जनविरोधी’ नीतियों की वजह से भाजपा जैसी ताकतें उभरी हैं जो लोगों और क्षेत्रों को ‘बांट कर’ सत्ता पर काबिज होने की कोशिश में है ।

उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा, ‘स्वायत्ता से लेकर सशस्त्र बल विशेषाधिकार कानून हटाने, राशन देने, जलापूर्ति करने, बिजली और नौकरियां देने तक नेशनल कांफ्रेंस की अगुवाई वाली राज्य सरकार हर मोर्चे पर नाकाम रही है जिससे भाजपा को जम्मू प्रांत के कुछ इलाकों में एक ताकत के तौर पर उभरने का मौका मिला है ।’ दक्षिण कश्मीर की अनंतनाग लोकसभा सीट से सांसद महबूबा ने कहा कि नेशनल कांफ्रेंस की अगुवाई वाले गठबंधन के खिलाफ ‘नफरत’’ ने राज्य के राजनीतिक परिदृश्य पर एक ‘अभूतपूर्व शून्य’ पैदा कर दिया था जिसे पीडीपी ने बहुत हद तक भरा और लोकसभा चुनावों में 41 विधानसभा क्षेत्रों में उसे जीत मिली ।

 

Trending news