फेसबुक की तस्वीर पर मेरठ में बवाल
Advertisement

फेसबुक की तस्वीर पर मेरठ में बवाल

फेसबुक पर आपत्तिजनक तस्वीर अपलोड करने से नाराज एक समुदाय के लोगों ने शहर के घंटाघर स्थित एसपी सिटी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया।

मेरठषा: फेसबुक पर आपत्तिजनक तस्वीर अपलोड करने से नाराज एक समुदाय के लोगों ने शहर के घंटाघर स्थित एसपी सिटी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान कुछ दुकानों में तोड़फोड़ की गयी जिससे बाजार बंद हो गया। हालांकि बाद में पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने स्थिाति को नियंत्रण में कर लिया।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जे एल त्रिपाठी ने बताया कि फिलहाल स्थिति पूरी तरह शांत और नियंत्रण में है।
उन्होंने बताया कि किसी व्यक्ति ने फेसबुक पर एक धार्मिक संप्रदाय से जुड़ी कुछ आपत्तिजनक तस्वीर अपलोड कर दी थी। इसको लेकर संबंधित संप्रदाय विशेष के लोगों में आक्रोश था। बाद में फेसबुक से इस आपत्तिजनक तस्वीर को हटा दिया गया।
एसपी सिटी ओमप्रकाश ने बताया कि घटना के संबंध में वार्ड 70 के निर्दलीय उम्मीदवार कासिम अली ने पुलिस में शिकायत की है जिसके आधार पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
उन्होंने बताया कि आपत्तिजनक तस्वीर कहां से अपलोड की गयी इसके बारे में पुलिस को जानकारी मिली है। एसपी सिटी के अनुसार आरोपी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी। (एजेंसी)

Trending news