भारत के विशिष्ट परमाणु क्लब में प्रवेश का अमेरिका ने किया समर्थन
Advertisement

भारत के विशिष्ट परमाणु क्लब में प्रवेश का अमेरिका ने किया समर्थन

अमेरिका ने विशिष्ट परमाणु क्लबों में नई दिल्ली के प्रवेश एवं सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्य के तौर पर उसकी दावेदारी के समर्थन का संकल्प जताते हुए, भारत के साथ अपने रणनीतिक संबंधों को विस्तार दिया।

वाशिंगटन : अमेरिका ने विशिष्ट परमाणु क्लबों में नई दिल्ली के प्रवेश एवं सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्य के तौर पर उसकी दावेदारी के समर्थन का संकल्प जताते हुए, भारत के साथ अपने रणनीतिक संबंधों को विस्तार दिया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पांच दिवसीय अमेरिका यात्रा के समापन के अवसर पर और राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ उनकी शिखर बैठक के बाद जारी एक संयुक्त बयान में दोनों देशों ने आतंकवाद से मुकाबले में सहयोग करने का फैसला किया है। उन्होंने संगठित एवं संयुक्त प्रयासों की जरूरत पर जोर दिया जिनमें आतंकियों की सुरक्षित पनाहगाहों एवं आपराधिक नेटवर्कों को नष्ट करना भी शामिल है।

Trending news