ज़ी मीडिया ब्यूरो
रियो डि जिनेरियो: सर को तो हमेशा सीधा रखते हैं, यह सीधा होता भी है फिर हम क्योंकि सर उल्टा हो यह भला कैसे हो सकता है। लेकिन रियो डि जिनेरियो का एक इंसान ऐसा जिसका सिर पिछल 37 साल से उल्टा है और मजे की बात यह है कि वह अपनी दिनचर्या को बिल्कुल आम इंसानों की तरफ अंजाम देता है। इस उल्टे सिर वाले इंसान को दखने के बाद आपको चक्कर आ सकते है लेकिन यह अपने इस उल्टे सिर के साथ 37 साल गुजार चुका है और एक आम जिंदगी, खुशहाल जिंदगी जी रहा है।
एक अंग्रेजी वेबसाइट के मुताबिक ब्राजील के मॉन्टे कार्लो में सालों पहले क्लॉडियो वीयरा डी ऑलिवेरा इस अनोखे बच्चे ने जन्म लिया था जिसका सिर ही नहीं बल्कि पूरा शरीर ही अजीबोगरीब है। इसका सिर उल्टा होने के साथ-साथ पूरी बॉडी भी मुड़ी हुई है। अमूमन इंसानों में गले के ऊपर हिस्सा यानि चेहरा और सिर ऊपर की ओर होता है लेकिन ऑलिवेरा का सिर पीछे की ओर लटका हुआ है। अपने इस अनोखे शरीर के साथ ऑलिवेरा अपनी जीवन के 37 साल भी पूरे का चुका है।
जब ऑलिवेरा का का जन्म हुआ तो उसे सांस लेने में तकलीफ होती थी। उसे उल्टे सिर के साथ सांस ना ले पाने के कारण डॉक्टरों को दिखाया लेकिन उन्होंने ऑलिवेरा की मां को सलाह दे डाली थी कि उसे खाना-पीना ना दे और मरने दे। लेकिन शायद इसे कुदरत का करिश्मा ही कहेंगे कि इन सब के बीच ऑलिवेरा जी गया। पढ़ाई में वह बहुत अच्छा निकला। यूनिवर्सिटी लेवल तक अपना लोहा मनवाया और आखिरकार एक एकाउंटेंट भी बना। आज की तारीख में वह एकाउंटेंट होने के साथ मोटिवेशनल स्पीकर भी बन चुका है। अब उसके मोटिवेशनल सेशन को एटेंड करने के लिए बड़ी-बड़ी हस्तियां भी आती है।