भारत में आतंकवाद फैलाने को अलकायदा की नई ब्रांच, वीडियो में जेहाद की धमकी
Advertisement
trendingNow1232339

भारत में आतंकवाद फैलाने को अलकायदा की नई ब्रांच, वीडियो में जेहाद की धमकी

अल-कायदा प्रमुख अयमन अल-जवाहिरी ने एक वीडियो संदेश में घोषणा की कि वैश्विक इस्लामी आतंकवादी संगठन ने भारतीय उपमहाद्वीप में लड़ाई के लिए एक नयी शाखा शुरू की है । एसआईटीई आतंकवादी निगरानी समूह के जिहादी फोरम में पाए गए इस वीडियो में जवाहिरी ने कहा कि नया बल ‘कृत्रिम सीमाओं को खत्म कर देगा’ जिसने इलाके में मुस्लिम आबादी को बांट रखा है ।

भारत में आतंकवाद फैलाने को अलकायदा की नई ब्रांच, वीडियो में जेहाद की धमकी

वॉशिंगटन: अल-कायदा प्रमुख अयमन अल-जवाहिरी ने एक वीडियो संदेश में घोषणा की कि वैश्विक इस्लामी आतंकवादी संगठन ने भारतीय उपमहाद्वीप में लड़ाई के लिए एक नयी शाखा शुरू की है । एसआईटीई आतंकवादी निगरानी समूह के जिहादी फोरम में पाए गए इस वीडियो में जवाहिरी ने कहा कि नया बल ‘कृत्रिम सीमाओं को खत्म कर देगा’ जिसने इलाके में मुस्लिम आबादी को बांट रखा है ।

अल-कायदा पाकिस्तान और अफगानिस्तान में सक्रिय है जहां समझा जाता है कि इसका नेतृत्व छिपा हुआ है लेकिन जवाहिरी ने कहा, ‘कायदात अल-जिहाद’ लड़ाई को भारत, म्यामां और बांग्लादेश तक ले जाएगा । उसने कहा, ‘इस निकाय का गठन आज नहीं हुआ बल्कि यह दो साल के प्रयास का यह नतीजा है कि भारतीय उपमहाद्वीप में मुजाहिद्दीनों को एक संगठन के अंदर लाया जाए ।’ 

Trending news