कनाडा के इमाम को मिली जान से मारने की धमकी
Advertisement
trendingNow1231372

कनाडा के इमाम को मिली जान से मारने की धमकी

अपने शांतिपूर्ण उपदेशों के लिए चर्चित एक कनाडाई इमाम ने आगाह किया है कि देश में इस्लामी उग्रवादी गुट आईएस लोगों की भर्ती कर रहा है और गुट के एक सदस्य ने उन्हें जान से मार डालने की धमकी दी है।

मॉन्ट्रियल : अपने शांतिपूर्ण उपदेशों के लिए चर्चित एक कनाडाई इमाम ने आगाह किया है कि देश में इस्लामी उग्रवादी गुट आईएस लोगों की भर्ती कर रहा है और गुट के एक सदस्य ने उन्हें जान से मार डालने की धमकी दी है।

इस्लामिक सुप्रीम काउंसिल ऑफ कनाडा (आईएससीसी) के संस्थापक सैयद सुहरावर्दी ने कनाडाई और पश्चिमी अधिकारियों से जिहादी आंदोलनों के खिलाफ लड़ाई तेज करने का आह्वान किया है। उन्होंने सीबीसी सरकारी टेलीविजन से कहा, ‘मेरा मानना है कि हमारी नाक के नीचे, इस देश में हमारे विश्वविद्यालयों में, हमारे कॉलेजों में, इबादत स्थलों पर, हमारे समुदाय में निश्चित रूप से भर्ती की जा रही है।’

सुहरावर्दी ने बताया कि उत्तरी इराक के मोसुल में आईएस के साथ लड़ने वाले ओटावा के एक मुस्लिम व्यक्ति ने उन्हें फेसबुक पर जान से मारने की धमकी दी है। ‘उसने आईएसआईएस की आलोचना करने के लिए मेरी निंदा की और कहा, ‘आप रास्ते से भटक चुके इमाम हैं और इस्लाम में आपका होना सही नहीं है।’

Trending news