IS के वीडियो में अमेरिका के एक अन्य पत्रकार का सिर कलम करने का दावा
Advertisement
trendingNow1232250

IS के वीडियो में अमेरिका के एक अन्य पत्रकार का सिर कलम करने का दावा

अमेरिका के एक अन्य पत्रकार स्टीवन सोटलोफ का सिर कलम करने का वीडियो सीरिया एवं इराक के आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर जारी किया।

IS के वीडियो में अमेरिका के एक अन्य पत्रकार का सिर कलम करने का दावा

वॉशिंगटन : अमेरिका के एक अन्य पत्रकार स्टीवन सोटलोफ का सिर कलम करने का वीडियो सीरिया एवं इराक के आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर जारी किया।

अमेरिका के अधिकारियों ने कहा कि अमेरिका की खुफिया एजेंसियां वीडियो की वास्तविकता की जांच कर रही हैं।

वीडियो का शीषर्क है, ‘अमेरिका को दूसरा संदेश।’ इसमें सेटलॉफ का सिर काटते हुए दिखाया गया है जिन्हें यह कहते हुए दिखाया गया है कि वह इराक में अमेरिकी हस्तक्षेप की ‘कीमत चुका रहे हैं।’ इसने ब्रिटेन के बंदी डेविड हेन्स की जिंदगी पर भी खतरा बताया है।

यह खबर व्हाईट हाउस के रोजाना संवाददाता सम्मेलन के दौरान फैली। व्हाईट ने अपने नियमित संवाददाता सम्मेलन में बताया, ‘मैंने आज इन खबरों को नहीं देखा। मेरा मानना है कि जब मैं यहां आया उसके कुछ मिनट के अंदर ही यह सब हुआ होगा।’ उन्होंने कहा कि अमेरिका ने सोटलॉफ को बचाने के प्रयास में काफी समय एवं संसाधन लगाया।

अधिकारी ने कहा, ‘मैं वीडियो या खबर की प्रामाणिकता की पुष्टि कर पाने की स्थिति में नहीं हूं।’

Trending news