मोदी के साथ मिलकर काम करने को लेकर आशान्वित हैं ओबामा: ह्वाइट हाउस
Advertisement

मोदी के साथ मिलकर काम करने को लेकर आशान्वित हैं ओबामा: ह्वाइट हाउस

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा अमेरिका-भारत रणनीतिक साझेदारी के महत्वपूर्ण वादे को पूरा करने और द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ काम करने को लेकर आशान्वित हैं। व्हाइट हाउस के एक प्रवक्ता ने सोमवार को यह बात कही।

मोदी के साथ मिलकर काम करने को लेकर आशान्वित हैं ओबामा: ह्वाइट हाउस

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा अमेरिका-भारत रणनीतिक साझेदारी के महत्वपूर्ण वादे को पूरा करने और द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ काम करने को लेकर आशान्वित हैं। व्हाइट हाउस के एक प्रवक्ता ने सोमवार को यह बात कही।

ओबामा ने मोदी को सितंबर में व्हाइट हाउस आमंत्रित किया है जहां दोनों देशों के बीच लंबी अवधि के रिश्ते का दायरा तय होने की उम्मीद है।

व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जोश इर्नेस्ट ने कहा, ‘राष्ट्रपति अमेरिका-भारत रणनीतिक साझेदारी के महत्वपूर्ण वादे को पूरा करने और हमारे दोनों लोकतंत्रों के बीच आगामी वर्षों में सहयोग बढ़ाना जारी रखने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के साथ करीबी रूप से काम करने को लेकर आशान्वित हैं।’ वैसे ओबामा और मोदी के बीच मुलाकात की तारीख की घोषणा नहीं हुई है लेकिन यह मुलाकात व्हाइट हाउस में 30 सितंबर को होने की संभावना है।

ओबामा प्रशासन में प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत को लेकर काफी उत्साह है।

Trending news